नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार अपनी बात देश के सामने रखेंगे। इससे पहले तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष पर अहम जानकारियां देश के साथ साझा कीं।
पीएम मोदी का सैन्य कार्रवाई के बाद यह पहला संबोधन है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पीएम मोदी के आज रात के संबोधन को बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर बात कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर है। हालांकि इससे पहले चार दिनों तक दोनों देशों के बीच संघर्ष देखने को मिला, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी और सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्च होने से पहले और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बैठकें करते नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने सैन्य अधिकारियों सहित कई महत्वपूर्ण लोगों के साथ बैठकें की थी।