कोलकाता (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उद्योग, रोजगार व घुसपैठ के मुद्दे को केंद्र में रखते हुए ममता सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल से टीएससी के महाजंगलराज का जाना और भाजपा के सुशासन का आना बहुत जरूरी है।
विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे दिन हुगली जिले के सिंगुर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश में जो भी सरकारें विकास और गरीब कल्याण के कार्यों में रुकावट डालती हैं, उन्हें लगातार सजा मिलती रही है।
दिल्ली में भी ऐसी ही सरकार थी जो केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने देती थी। इसलिए दिल्ली की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। बंगाल की जनता भी अब ठान चुकी है, यहां के लोग टीएससी की निर्मम सरकार को सबक सिखाने वाले हैं ताकि यहां भी भाजपा सरकार बने और आयुष्मान भारत जैसी केंद्र की योजनाएं बंगाल में भी लागू हो।
पीएम ने कहा कि यह जनसैलाब और आप सभी का उत्साह बंगाल की नई कहानी बता रहा है। सभी एक ही आस लेकर आए हैं कि हमें असली परिवर्तन चाहिए। बिहार की तरह हर कोई 15 वर्ष के महाजंगलराज को बदलना चाहता है। अभी भाजपा ने बिहार में जंगलराज को एक बार फिर रोका है और अब बंगाल भी टीएससी के महाजंगलराज को विदा करने के लिए तैयार हैं।


