नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। अमेरिका द्वारा इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी टैरिफ पर बड़ी बैठक कर रहे हैं। पीएमओ में ये बैठक जारी है। पीएम मोदी के साथ बैठक इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं। वहीं, इस बैठक में वाणिज्य, वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं।