नई दिल्ली (नेहा): काशी में गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम संग बैठक करने पहुंचे। होटल ताज में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई तो आपसी संबंधों में गर्मजोशी देखने को मिली। पीएम मोदी की दोपहर 12 बजे वाराणसी में अपने मॉरीशस समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू हुई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी और रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10:43 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी की। उसके बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकाप्टर में 10:56 बजे सवार हुए और शहर के लिए उड़ान भरी, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। खुफिया एजेंसियां आईबी, एलआइयू और पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट रहे।