अहमदाबाद (राघव)- पहली बार अहमदाबाद आए उत्तर गुजरात के एक 17 वर्षीय नाबालिग आर्यन ने छत के ऊपर से नजदीक से विमान गुजरते देखा तो वह उत्सुकतावश वीडियो बनाने लगा और यही विमान क्रैश हो गया। हादसे के बाद नाबालिग बेहद डर गया था। उसकी बहन ने ही यह वीडियो सबसे पहले देखा। वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को उसने पुलिस को अपना बयान दिया। शनिवार दोपहर को गायकवाड हवेली पुलिस के कुछ जवान मेघाणी नगर पहुंचे और नाबालिग आर्यन को अपने साथ ले गए।
आर्यन ने बताया कि वह अपने किराए के घर के पास मोबाइल फोन पर विमान की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था, उसे यह नहीं पता था कि यह विमान जल्द ही ‘आग के गोले’ में बदल जाएगा। आर्यन ने कहा- ‘मेरी रिकॉर्डिंग के 24 सेकंड के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैंने जो कुछ भी देखा, उससे मैं बहुत डर गया था। मेरी बहन ने सबसे पहले वीडियो देखा।’
आर्यन साबरकांठा के ईडर में अपनी मां व बहन के साथ रहता है। वह अहमदाबाद में किताबें खरीदने आया था। यहां उसके पिता किराये के मकान में रहते हैं, पहले वे भारतीय सेना में थे। अब यहां वाहन चलाते हैं। मकान मालिक कैलाशबेन ने बताया कि पुलिस जब घर पर आई तो हम डरे हुए थे, पुलिस ने बच्चे से पूछा था कि यह वीडियो कैसे बनाया।
हालांकि बाद में अहमदाबाद पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि आर्यन को गिरफ्तार नहीं किया गया है, केवल उसे पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि आर्यन के साथ उसके पिता भी थे। उधर, आर्यन की बहन ने कहा कि वह अभी भी मानसिक तनाव में है, डरा हुआ है और यहां नहीं रहना चाहता।
बता दें कि एअर इंडिया के विमान के क्रैश होने की घटना की जांच में देश-विदेश की कई एजेंसियां जुट गई हैं। हादसे के बाद आम लोग व मीडिया घटनास्थल से लगातार फोटो, वीडियो ले रहे थे, लेकिन अब ऐसी गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई हैं।


 
			
 
                                 
                              
		 
		 
		 
		