फिरोजाबाद (नेहा): रामगढ़ पुलिस ने पांच दिन पहले देशी शराब के ठेके पर हुई चोरी के मामले में वांछित चार बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनका अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी की दो बाइक, पांच पेटी देशी शराब, एक मास्टर चाभी, दो तमंच और तीन हजार रुपये बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 20 मई को रामगढ़ क्षेत्र में देशी शराब की दुकान में चोरी हुई थी। पुलिस की दो टीम घटना के पर्दाफाश में लगी थी। तभी शनिवार रात 12 बजे सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध ममता डिग्री कालेज अंडरपास मौजूद हैं। जिनके पास चोरी का सामान है। जिसे बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेरेबंदी की। इस दौरान दो बाइक से चार संदिग्ध आते हुए दिखे। पुलिस ने रोका तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। हड़बड़ी में वे बाइक से गिर गए। पुलिस उनकी तरफ बढ़ी तो फायरिंग करने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वहीं गिर पड़े। जबकि भाग रहे दो शातिरों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में घायल योगेश उर्फ गट्टू निवासी कस्बा एका और नितिन निवासी कुशवाह मुहल्ला, एका हैं। जबकि पकड़े गए अन्य दो आरोपित सूरज निवासी ग्राम कुतुकपुर चनौरा और प्रशांत उर्फ अर्जुन निवासी नगला धनी, रामगढ़ हैं। इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने बताया पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहां-कहां वारदात की है।
सिरसागंज के गांव पटसुई में घर में सो रहे दंपती पर छह मई की रात जानलेवा हमलाकर चोरी के मामले में फरार एक आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित पैर में गोली लगने से घायल है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और सरिया बरामद हुई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि छह मई की रात एक बजे अनेक सिंह उर्फ दरोगा और उनकी पत्नी सरोज पर कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर चोरी के मामले में फरार आरोपित आशुतोष की तलाश में पुलिस लगी थी।
तभी शनिवार रात साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि आशुतोष किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा है। थानाध्यक्ष वैभव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूरजपुर दुगमई नहर के पास चेकिंग कर रही थी। एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखा। पुलिस टीम ने रोका तो आरोपित ने फायर कर दिया। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लगी और लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान आशुतोष निवासी कुअरा थाना भरथना, इटावा के रुप में हुई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया।