पटना (राघव): बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने यहां बीपीएससी TRE-3 के अभ्यर्थियों पर लाठियां चटकाई गई हैं। बताया जा रहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने की चेतावनी दी थी। लेकिन बीपीएसी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद मजबूरन पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
कड़ी धूप के बावजूद यहां पुरुष और महिला अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने आए थे। बताया जा रहा है कि कड़ी धूप की वजह से कुछ महिला अभ्यर्थी मूर्छित भी हो गई थीं। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सिर्फ एक मौका चाहते हैं कि सीएम नीतीश हमसे मिल लें। सीएम नीतीश कुमार महिला संवाद के लिए जाते हैं लेकिन हम उनके घर आएं हैं तो वो हमसे नहीं मिल रहे हैं। पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।
महिला अभ्यर्थियो ने अपनी मांगों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी की जाए। बार-बार वैकेंसी आती है लेकिन सीटें खाली रह जाती हैं। सरकार के पास सप्लीमेंट्री रिजल्ट है तो फिर आखिर इसे क्यों नहीं जारी किया जा रहा है। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोगों से कहा जा रहा है कि हम गर्दनीबाग जाएं लेकिन वहां हमसे कोई मिलने नहीं आ रहा है,तो आखिर हम कहां जाएं? सीसीएम आवास का घेराव कर रहे एक पुरुष अभ्यर्थी ने बिलखते हुए अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कई छात्रों ने बहुत लाठियां खाई हैं। हम भागते-भागते गिर गए और हमारी हालत खराब हो गई है। रोते हुए एक अभ्यर्थी ने कहा कि क्या हमलोग गलत मांग कर रहे हैं। हमलोगों को मारा जा रहा है। हमारे सारे अभ्यर्थियों ने बहुत लाठियां खाई हैं।