नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को दिल्ली में 300 से कम AQI रहा, लेकिन आज यानी रविवार को एक बार फिर AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 371 पर पहुंच गया है, जो बेहद खराब है। इससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन की परेशानी भी हो रही है।
आज कई इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 300 से 400 के बीच है। जैसे- अलीपुर का AQI- 374, आनंद विहार का 384, अशोक विहार का 397, आया नगर का 365, बवाना का 410, बुराड़ी क्रॉसिंग का 403, चांदनी चौक का 407, मथुरा रोड का 390, करणी सिंह का 383, डीटीयू का 286, द्वारका-सेक्टर 8 का 401, दिलशाद गार्डन का 261, आईटीओ का 307, जहांगीरपुरी का 399, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 386, वजीरपुर का 432 है।


