प्रयागराज (नेहा): माघ मेला के सेक्टर 4 तुलसी मार्ग स्थित बड़े ब्रह्म छोटे ब्रह्म आश्रम में बुधवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें आधे दर्जन टेंट जलकर राख हो गए। इसमें गृहस्ती का सामान व 20000 रुपये नकदी रखा था।
आश्रम के संचालक कमलेश्वर नाथ पांडेय के मुताबिक, इस आश्रम में करीब दर्जन भर से अधिक लोग थे, जो पूजा में व्यस्त थे। इसी दौरान टेंट के पीछे से आज भड़की, सभी लोग बालू और पानी आग पर फेंकने लगे। इसी से कुछ दूर स्थित कल्पवासी फायर स्टेशन के दमकल कर्मियों की नजर उस पर पड़ी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर आकाश कुमार अपने लिफ्ट फायरमैनो की मदद से आग पर काबू पाया।
इस दौरान दर्जन भर से अधिक फायर की गाड़ियां व एंबुलेंस मौके पर मौजूद रहीं। इसमें तीन फायर कर्मी मिलन सिंह, अमरजीत व अमृत यादव के हाथ झुलस गए। जिन्हें निकट के अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।
इससे पहले मंगलवार को भी माघ मेले में आग लगने की सूचना मिली थी। काली मार्ग सेक्टर पांच स्थित रामनाम एवं मानस प्रचार संघ के शिविर में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई थी। इससे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई थी।सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से दो टेंट राख हो गए। उसमें रखा एक लाख रुपये नकद समेत गृहस्थी का सारा सामान जल गया।
गारापुर थरवई निवासी ने भरत शंकर शुक्ला ने राम नाम एवं मानस प्रचार संघ के नाम नामायन शुक्ला धाम से काली मार्ग सेक्टर पांच में शिविर लगाया है। मंगलवार की शाम भरत शंकर शुक्ला शिविर के बाहर और लोगों के साथ आग ताप रहे थे। उनकी पत्नी संतोष शुक्ला 58 टेंट में थी।


