चंडीगढ़ (नेहा): हरियाणा सरकार ने हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं और कार्गो संचालन की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। नागरिक उड्डयन विभाग के आयुक्त और सचिव अमनीत पी. कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस संबंध में चर्चा कर कार्य योजना प्रस्तुत की है। जल्द ही यहां से पहली अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवा दुबई के लिए शुरू की जाएगी।
कार्गो सेवा शुरू होने से हिसार और आसपास के किसानों व आढ़तियों को बड़ा लाभ मिलेगा। वे संगठित रूप से फल और सब्जियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए स्थानीय स्तर पर एजेंसियां या फर्म बनाकर माल भेजने की सुविधा दी जाएगी। सेवा शुरू करने से पहले एयरपोर्ट पर कस्टम, इमीग्रेशन और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को लागू करने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।
इसके साथ ही हिसार से घरेलू हवाई कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में दिल्ली, अयोध्या, चंडीगढ़ और जयपुर के लिए सेवाएं उपलब्ध हैं। जल्द ही जम्मू और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने की संभावना है। विभाग की योजना भविष्य में सूरत और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से भी हिसार को जोड़ने की है, ताकि इसे एक प्रमुख हब के रूप में विकसित किया जा सके।