नई दिल्ली (नेहा): प्रियंका चोपड़ा के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन बेहद ही खास रहा। इस दिन एक्ट्रेस ने आजादी के जश्न के साथ-साथ अपने सास-ससुर की 40वीं एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। साथ ही देवर के बर्थडे का जश्न भी मनायाय। प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस संग शादी की है। बीते दिन यानि 15 अगस्त को निक के पेरेंट्स ने अपनी 40वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।
इस मौके पर प्रियंका और निक ने अपने पेरेंट्स के लिए एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा। इसकी झलक अब एक्ट्रेस ने फैंस के साथ भी शेयर की है। प्रियंका चोपड़ा की सास का इस एनिवर्सरी पार्टी में ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी थी। वहीं एक्ट्रेस के ससुर अपनी वाइफ से ट्विनिंग करते दिखे। एनिवर्सरी पार्टी में प्रियंका चोपड़ा अपनी सास को किस कर उनपर प्यार लुटाती हुई नजर आई। जोनस फैमिली की ये बॉन्डिंग फैंस को भी खूब भा रही है।
ये पोस्ट प्रियंका चोपड़ा ने स्वतंत्रता दिवस पर शेयर की है। ऐसे में एक्ट्रेस न आजादी की बधाई देने के साथ सास-ससुर के लिए भी लंबा नोट लिखा और कहा कि, ‘आप दोनों प्यार का एक बहुत सुंदर उदाहरण है। हैप्पी एनिवर्सरी’ प्रियंका ने आगे फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी।
एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘मेरे प्यारे भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने जेठ को भी बर्थडे की बधाई दी। वहीं एक फोटो में प्रियंका और निक की सिजलिंग और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आए।