नई दिल्ली (पायल): अगर आप इस महीने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए है। इस समय टाटा आपकी फेवरेट माइक्रो SUV Tata Punch पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। भारत सरकार द्वारा GST 2.0 स्लैब लागू किए जाने के बाद Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमतों में भारी कटौती हुई है। इस कटौती के अनुसार इस कार का बेस मॉडल ₹70,000 और टॉप मॉडल ₹1 लाख रुपए सस्ता हो गया है। डिटेल में जानते हैं कि इन कीमतों के बारे में
भारत सरकार ने 22 सितंबर 2025 से GST 2.0 लागू किया, जिसके बाद से ही टाटा पंच की कीमतें धड़ाम हो गईं। पंच की एक्स-शोरूम कीमत जो पहले ₹6 लाख से ज्यादा थी जो अब घटकर ₹5.50 लाख हो गई है।
टाटा पंच भारतीय बाजार में एक बजट-फ्रेंडली 5-सीटर कार के रूप में मौजूद है। इसमें 1.2-लीटर DynaPro टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया है, जो 6,000 rpm पर 87.8 PS की पावर और 3,150-3,350 rpm पर 115 Nm का टॉर्क देता है। इसी के साथ ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।
इसकी खासियत है कि टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार की शानदार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि पंच के किसी भी वेरिएंट में सनरूफ नहीं मिलता है।


