बठिंडा (नेहा): भारत की तरफ से पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक दौरान पंजाब में मंगलवार देर रात एक लड़ाकू विमान बठिंडा के गांव आकलिया में आकर गिरा। विमान के गिरने से वहां खड़े दो मजदूरों की मौत हो गई। पांच से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए हैं। वहीं विमान के कई हिस्से साथ लगते कई गांवों में भी गिरे हैं। विमान में आग लग गई है। सेना ने इस पूरे इलाके को सील कर दिया है। सूत्रों के अनुसार लोगों द्वारा उक्त जहाज को पाकिस्तानी बताया जा रहा है। स्पष्ट तौर पर भारतीय सेना के अधिकारी ही इसकी पुष्टि करेंगे।
पंजाब के बठिंडा के जिस इलाके में लड़ाकू विमान गिरा है, उस जगह को भारतीय सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा उक्त गिरे हुए जहाज को सेना की क्रेन द्वारा उठाने का काम शुरू कर दिया गया है। विमान गिरने के बाद जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स को गांव आकलिया एवं आस पास के इलाके में तैनात कर दिया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।