गुरदासपुर (नेहा): बीएसएफ हेडक्वार्टर गुरदासपुर की ओर से जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लगातार बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बीएसएफ के 69 हेलीकाप्टर, 45 वाटर विंग, 43 एनडीआरएफ और 30 वाहन बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। भारतीय वायु सेना और बीएसएफ वायु विंग के हेलीकाप्टरों को जलमग्न क्षेत्रों और सीमा चौकियों (बीओपी) से फंसे हुए सैनिकों को निकालने के लिए सक्रिय रूप से तैनात किया गया है।
सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वीरवार से कई उड़ानें भरी जा चुकी हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ और बीएसएफ वाटर विंग की स्पीड बोटें चल रहे बचाव कार्यों में व्यापक रूप से लगी हुई हैं। डीआईजी जेके बिरदी के नेतृत्व में पूरी गति से बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। उनके निर्देशन में सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर और उनके समर्पित अधिकारियों की टीम के गतिशील नेतृत्व में, बचाव और राहत कार्यों की योजना, समन्वय और क्रियान्वयन अत्यंत सटीकता के साथ किया जा रहा है।