लुधियाना (नेहा): लुधियाना में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के तार गैंगवार से जुड़ रहे हैं। इस हत्या की जिम्मेदारी गोपी घनश्यामपुर ग्रुप ने ली है। इस संबंध में एक इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं पुलिस की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है और मामले की जांच की जा रही है। ‘पंजाब केसरी’ इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार, कार्तिक बग्गन की हत्या की जिम्मेदारी डोनी बल्ल, मोहब्बत रंधावा, अमर खप्पे, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने ली है। इसमें कहा गया है कि कार्तिक उनके भाइयों से रंजिश रखता था और उन्हें फोन पर गालियां देता था। वहीं कार्तिक बग्गन (22) गैंगस्टर विशाल गिल का साथी बताया जा रहा है।
बता दें कि कार्तिक बग्गन और उसके साथी मोहन कनौजिया की शनिवार रात लुधियाना के सुंदर नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान कार्तिक बग्गन की मौत हो गई और मोहन कनौजिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है।