नई दिल्ली (राघव)- पंजाब किंग्स ने 236 के स्कोर को शानदार तरीके से डिफेंड किया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल मैच में 37 रन से हरा दिया। पंजाब की 11 मैचों में 7वीं जीत है और वो 15 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। एलएसजी की 11 मैचों में यह छठी हार है। एलएसजी की ओर से आयुष बडोनी ने 74 रन बनाए वहीं पंजाब किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।
इस से पहले पंजाब की ओर से रखे गए 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी की टीम 9 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 15 रन स्कोर बोर्ड पर लगे ही थे कि ओपनर मिचेल मार्श को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेज दिया। मार्श खाता भी नहीं खोल सके। एडेन मार्करम 13 रन बनाकर आउट हुए वहीं निकोलस पूरन 6 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से 18 रन निकले जबकि डेविड मिलर 11 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बडोनी 40 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले, पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक की मदद से 5 विकेट पर 236 रन बनाए। इस छोटे कद के बल्लेबाज ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 48 गेंद की पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया। पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से 9 रन से चूक गए जब दिग्वेश राठी की गेंद पर स्विच हिट ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया। अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स की पारी में 16 छक्के जड़े थे जिसमें से 13 तेज गेंदबाजों पर लगे।
मयंक यादव पर आधा दर्जन छक्के जड़े जिन्होंने अपने 4 ओवर में 60 रन लुटाए। एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट हासिल किए। प्रिंस यादव को एक विकेट मिला। एलएसजी के बल्लेबाजों को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। एलएसजी ने अच्छी शुरूआत करते हुए प्रियांश आर्य (01) को पवेलियन भेज दिया जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह की आउटस्विंगर पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर मयंक यादव को आसान कैच दे बैठे। प्रभसिमरन शुरू में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोस इंग्लिस का अच्छा साथ निभा रहे थे जिन्होंने मयंक यादव की गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगाई।
इंग्लिस के आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर 7.5 ओवर में 78 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्हें आवेश खान के क्षेत्ररक्षण से काफी मदद मिली जो शायद आईपीएल के 18 साल के इतिहास में सबसे खराब क्षेत्ररक्षक माने जाएंगे। प्रभसिमरन ने लंबे कद के मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज को पर लगातार 2 छक्के जड़े। आवेश खान ने 4 ओवर में 57 रन दिए। पर उनके खराब क्षेत्ररक्षण के कारण टीम ने लगभग 15 रन पंजाब किंग्स को दे दिए। वहीं राठी मौजूदा सत्र में पंजाब किंग्स के कप्तान का विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। लेकिन प्रभसिमरन ने जोश के साथ बल्लेबाजी जारी रखी और शतक से 9 रन से चूक गए।