नई दिल्ली (राघव): विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आयरलैंड में भारतीयों के खिलाफ हो रहे नस्लभेदी हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा, “हमने मामले को आयरलैंड के साथ-साथ भारत में संबंधित अधिकारियों के समक्ष दृढ़ता से उठाया है।” जायसवाल ने कहा, “आयरलैंड के राष्ट्रपति ने भी हिंसा की निंदा की है। डबलिन स्थित भारतीय दूतावास पीड़ितों के संपर्क में है।”