नई दिल्ली (पायल): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को नालंदा विश्वविद्यालय का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास ‘‘फर्जी डिग्री” है और ऐसे में उन्हें शिक्षा की बात समझ नहीं आती। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने औरंगाबाद की एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री पर डिग्री को लेकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय था, जिसमें प्रवेश के लिए चीन, जापान और कोरिया से छात्र कतार में रहते थे।” राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “लेकिन नरेन्द्र मोदी को ये बातें (समझ) नहीं आतीं। उनके पास फर्जी डिग्री है।” उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर नालंदा विश्वविद्यालय को एक बार फिर विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।


