नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने उन्हें समन भेजा था। उन्हें 15 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था। इससे पहले राज कुंद्रा को 10 सितंबर को पेश होना था। हालांकि उन्होंने पेशी के लिए और वक्त मांगा था।
ईओडब्ल्यू ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि दोनों की यात्रा का विवरण मिल सके। ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की थी कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था।