जयपुर (नेहा): राजस्थान के जयपुर में ऑटो रिक्शा और बस की जोरदार टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 अन्य लोग घायल हैं। यह हादसा अगरा हाइवे पर देखने को मिला है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह एक प्राइवेट बस थी, जो जयपुर से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी। रविवार की रात जमदोली के पास अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में 16 साल के दीपक और 45 वर्षीय मदन जाटव को गहरी चोटें आईं थीं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई। इस हादसे में 3 अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने बस के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस हादसे की जांच करते हुए कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।