जम्मू (पायल): जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के वित्त विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 90 अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। वित्त विभाग के आयुक्त सचिव संतोष डी. वैद्य की ओर से जारी आदेश के तहत वित्त विभाग के ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को विभिन्न विभागों में तैनात किया गया है और उन्हें कुछ अन्य जिम्मेदारियां भी प्रदान की गई हैं।
बता दे कि ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में निदेशक वित्त, वित्त सलाहकार, डिप्टी डायरैक्टर, ट्रेजरी आफिसर, चीफ अकाऊंट आफिसर स्तर के अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है। जिस संबंध में अधिकारियों को नए स्थान पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है ताकि कामकाज प्रभावित न हो।


