नई दिल्ली (राघव): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को नया टेस्ट टीम का कप्तान मिल गया है। अनुभवी ऑलराउंडर रॉस्टन चेज को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। ये फैसला क्रेग ब्रैथवेट के इस्तीफे के 2 महीने बाद लिया गया। रॉस्टन चेज बतौर कप्तान वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी अपने घर पर खेले जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से करेंगे। रॉस्टन ने आखिरी बार टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के लिए मार्च 2023 में खेला और अब वह 2 साल के बाद टेस्ट मैच खेलते हुए ही नहीं बल्कि टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
दरअसल, दाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रॉस्टन चेज को वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। ब्रैथवेट के नेतृत्व में विंडीज टीम ने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी। इसके बाद उन्होंने अचानक से कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। 2 महीने की तलाश के बाद विंडीज बोर्ड ने रॉस्टन चेज को कप्तान बनाने का फैसला लिया। बता दें कि बतौर कप्तान रॉस्टन चेज का कार्यकाल 25 जून से शुरू होगा, जब वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 33 साल के रॉस्टन चेज की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 3 टेस्ट मैच खेलेगी, जो नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में उसकी पहली सीरीज होगी।
बता दें कि रॉस्टन चेज ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 मार्च 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में रॉस्टन पहली पारी में 28 रन और दूसरी पारी में 0 रन बनाकर आउट हुए थे। वह सीरीज साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से अपने नाम की थी। अगर बात करें आंकड़ों की तो चेज ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए 49 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 2265 रन बनाने के अलावा 85 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 4 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल भी किया है।