नई दिल्ली (नेहा): भारत में हाईवे यात्रा जल्द ही पूरी तरह डिजिटल होने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर नकद भुगतान बंद करने की तैयारी कर रहा है।
इसके बाद टोल शुल्क का भुगतान केवल FASTag (फास्टैग) या UPI (यूपीआई) के जरिये ही किया जा सकेगा। हालांकि इस संबंध में अभी औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन मंत्रालय स्तर पर इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।


