नई दिल्ली (नेहा): साउथ और हिंदी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर ये अफवाह तेजी से फैलने लगी। इसके बाद खुद एक्ट्रेस को सामने आना पड़ा और इन अफवाहों का खंडन करना पड़ा। काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर मौत की वायरल हो रही खबरों को निराधार बताया।
उन्होंने लिखा, ‘मुझे कुछ निराधार खबरें मिली हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं। और सच कहूं तो ये काफी मजेदार है, क्योंकि ये झूठ है।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘भगवान की कृपा से मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हैं। आपसे विनती है कि ऐसी झूठी खबरों पर यकीन ना करें और ना ही फैलाएं।’