नई दिल्ली (नेहा): केंद्र सरकार ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर कड़ा रुख अपनाया है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने इन कंपनियों को उनके प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी प्रतीकों वाले झंडे और अन्य सामान की बिक्री को लेकर सख्त नोटिस जारी किया है। यह जानकारी स्वयं केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि सीसीपीए ने पाकिस्तानी झंडों और उससे जुड़े सामान की बिक्री के मामले में अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ यूबाय इंडिया, एटसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉर्पोरेशन को भी नोटिस भेजा है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की असंवेदनशीलता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जोशी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों को तत्काल प्रभाव से ऐसी सभी आपत्तिजनक सामग्री को हटाने और देश के राष्ट्रीय कानूनों का पूरी तरह से पालन करने का सख्त निर्देश दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने सभी ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि भारत में व्यापार करते समय उन्हें भारतीय कानूनों का सख्ती से पालन करना होगा। यह कदम राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान और देश की संप्रभुता के प्रति सम्मान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।