नई दिल्ली (पायल): सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में हर साल कोई न कोई ड्रामा हो रहा है। इस हफ्ते भी कई कंटेस्टेंट्स ने बातों-बातों में हदें पार कीं। किसी ने विवादित बयान दिया तो किसी ने लड़ाई-झगड़े में अपनी सीमाएं भुला दीं। अब वीकेंड का वार में सलमान खान उनकी क्लास लगाते हुए नजर आएंगे।
इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमना खान कई कंटेस्टेंट्स को आइना दिखाएंगे। बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिनेता उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
बीते हफ्ते नीलम गिरी (Neelam Giri) की तान्या मित्तल से दोस्ती टूट गई। इसकी वजह तान्या का फरहाना भट्ट से बात करना था। इसको लेकर घर में हंगामा भी हुआ और सभी तान्या के खिलाफ हो गए। अब इस बात पर सलमान नीलम को सुनाएंगे। साथ ही घरवालों से सवाल करेंगे कि आखिर सब फरहाना से बात करने के लिए तान्या पर क्यों भड़ गए?
मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) भी सलमान के गुस्से का शिकार होने वाले हैं। दरअसल, तान्या मित्तल ने उन्हें अच्छा गेम खेलने की सलाह दी थी, लेकिन नीलम से फाइट के बाद उस बात को मृदुल ने गलत तरीके से सबके सामने पेश किया था। इसके चलते ही लोग उनके खिलाफ बोलने लगे थे।
बीते हफ्ते मालती चाहर की नेहल और फरहाना समेत कई घरवालों से झगड़ा हुआ और वह बात खत्म करने से पहले ही वहां से भाग जाती थीं। यही नहीं, उन्होंने तान्या को लेकर कई खुलासे किए थे। अब सलमान ने उन्हें क्लास लगाई है। सलमान ने उन्हें ताना मारते हुए पूछा, “मालती कहां हैं?” जब उन्होंने कहा कि वह यहां हैं तो एक्टर ने कहा, “अरे पहचाना ही नहीं आपको, क्योंकि आपकी पीठ देखकर ही पहचानते हैं आपको।”


