मुंबई (नेहा): अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ खूब चर्चा में हैं। शो में कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी उपस्थिति से लोगों का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शो में शामिल एक कंटेस्टेंट रेसलर संगीता फोगाट पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उन्हें अचानक ससुर बलवान पुनिया के निधन की खबर मिली। ससुर के निधन की खबर सुन संगीता एक दम टूट गईं और बीच में शो छोड़ अपने घर रवाना हो गईं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘राइज एंड फॉल’ शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संगीता अचानक रोने लगती हैं। जब बाकी कंटेस्टेंट्स उनसे इसका कारण पूछते हैं तो वह अपने सुसर के निधन की खबर सुनाती हैं। इसके बाद वो शो से जाने की बात भी सभी को बताती हैं।
ससुर के निधन के बाद संगीता फोगाट काफी उदास हो गई और उन्होंने तुरंत शो छोड़ने का फैसला कर लिया। संगीता के एक दम घर से चले जाने के बाद सभी कंटेस्टेंट उदास हो गए। एक कंटेस्टेंट आरुष ने कहा कि संगीता बहुत ही सपोर्टिंग थीं, बहुत अच्छा खेल रही थीं। हम सब संगीता को मिस करेंगे। मैं जब भी बाहर जाऊंगा तो कोशिश करूंगा उनसे मिल पाऊं। बता दें कि संगीता फोगाट के पति बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया एक रेसलर थे। बजरंग पूनिया को कुश्ती की शिक्षा उनके पिता ने ही दी थी। लेकिन दुखद अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। बजरंग पूनिया के बड़े भाई हरेंद्र ने पिता की पार्थिव देह को मुख्यााग्नि दी।


 
			
 
                                 
                              
		 
		 
		 
		