नई दिल्ली (नेहा): सीबीआई ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक बड़े अफसर को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने संस्था के 232 करोड़ रुपये से ज़्यादा अपने निजी खातों में भेज दिए और इस पैसे का इस्तेमाल बिजनेस करने में किया। बता दें कि इस अधिकारी का नाम राहुल विजय है। राहुल विजय को देहरादून एयरपोर्ट पर सीनियर मैनेजर (फाइनेंस और अकाउंट्स) के पद पर काम कर रहा था। जांच में पता चला है कि उसने लगभग 3 साल तक फर्जी डॉक्यूमेंट और नकली एंट्रियां बनाकर यह बड़ा घोटाला किया।
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि 2019-20 से 2022-23 तक देहरादून एयरपोर्ट पर तैनात रहते हुए आरोपी ने बड़ी चालाकी से रिकॉर्ड में हेरफेर किया। उसने नकली संपत्तियां बनाई, कुछ संपत्तियों की कीमतें जरूरत से ज़्यादा बढ़ा दीं और यहां तक कि संख्या में ज़ीरो (0) जोड़कर एंट्रियां बदल दीं। ऐसा करने से वह नियमित जांच में पकड़ा नहीं गया।
बैंक के लेन-देन की शुरुआती जांच से पता चला कि जो पैसा गबन किया गया था, उसे बाद में राहुल विजय के कंट्रोल वाले ट्रेडिंग अकाउंट्स में डाल दिया गया। इन गड़बड़ियों का पता सबसे पहले एक आंतरिक ऑडिट में चला। इसके बाद AAI ने एक स्पेशल टीम बनाई, ताकि सच्चाई की पूरी जांच की जा सके।