सीतापुर (नेहा): लगातार एक सप्ताह से कोहरा और शीतलहर चलने से ठंड ज्यादा पड़ रही थी। गुरुवार को सुबह से ही धूप निकल आई, जिससे लोगों को कुछ राहत अवश्य मिली। हालांकि न्यनूतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस ही रहा इसलिए, गलन भी प्रभावी रही। धूप निकलने पर लोग पार्कों व छतों पर धूप सेकने पहुंचे। स्कूलों में अवकाश होने के कारण बच्चों ने पार्कों और घर के बाहर खेलकूद कर मस्ती की। हालांकि, सूर्यास्त के बाद हवा के कारण गलन थोड़ा बढ़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार भले ही गुरुवार को धूप अच्छी खिली हो लेकिन आने वाले दिनों में कोहरा और शीतलहर चलेगी जो आमजन जीवन पर प्रभाव डालेगा। आगे मौसम सर्द होने की आशंका के चलते जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विद्यालयों में 10 जनवरी तक अवकाश को बढ़ाया है।
जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश व कक्षा नौ से बारहवीं तक की कक्षाएं दस से दोपहर तीन बजे तक संचालित करने के निर्देश सभी बोर्डों के सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लिए दिया है।


