मुंबई (नेहा): एक तरफ हाल ही में जहां रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में कंटेस्टेंट संगीता फोगाट के ससुर बलवान पुनिया के निधन की खबर सामने आई। तो वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शाहरुख की मैनेजर पूजा की सास का निधन हो गया है। जब उन्हें यह दुखद समाचार मिला तो उस समय वह एक्टर की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में उनके साथ व्यस्त थीं और तुरंत ही वह पौलेंड से वापस परिवार के पास लौट आईं।
रविवार, 14 सितंबर को पूजा डडलानी की सास ज्योति गुरनानी के निधन की खबर सामने आई। सोशल मीडिया पर पूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट से जल्दबाजी में घर की तरफ निकलती नजर आईं। बता दें, पूजा ददलानी काफी सालों से शाहरुख खान के साथ उनके मैनेजर के तौर पर हैं। पूजा ने साल 2012 में शाहरुख खान का काम संभाला था और आज भी उनके साथ है। वह उनकी फिल्मों से लेकर आईपीएल टीम से जुड़े काम देखती हैं। इतना ही नहीं, उन्हें शाहरुख खान के फैमिली फंक्शन में भी साथ देखा जाता है।