नई दिल्ली (पायल): 90s के दौर में कई ऐसी अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शानदार अदाकारी से ऑडियंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। उन एक्ट्रेसेज में अक्षय कुमार के साथ फिल्म सैनिक में नजर आने वालीं अभिनेत्री अश्विनी भावे (Ashwini Bhave) का नाम भी शामिल होता है। अश्विनी और अक्की का रोमांटिक सॉन्ग कितनी हसरत है हमें… (Kitni Hasrat Hai Humein Actress) आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए अश्विनी के लेटेस्ट लुक (Ashwini Bhave Look) की तस्वीरें लेकर आए हैं, जो ये गवाही दे रही हैं कि 32 साल बाद उनका लुक कितना बदल चुका है। इतना ही नहीं मौजूदा समय में अब वह किया करती हैं।
अभिनेत्री अश्विनी भावे 90s के दशक की सबसे लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक रहीं। उन्होंने सैनिक के अलावा कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। लेकिन उनको सबसे ज्यादा फेम अक्षय कुमार की इस मूवी के जरिए मिला।