नई दिल्ली (नेहा): अपने ठुमको से यूपी-बिहार को लूटने वाली ‘ठुमका क्वीन’ शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ईश्वर पर शिल्पा को बहुत भरोसा हैं और अक्सर उनके पोस्ट ये झलकता भी है। हाल ही में पति राज कुंद्रा के साथ संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचीं. मुलाकात के दौरान माहौल शांत और आध्यात्मिक था, लेकिन राज कुंद्रा के एक बयान ने सबको चौंका दिया।
प्रेमानंद महाराज को यूं तो कई सितारे फॉलो करते हैं, लेकिन इस लिस्ट में अब शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा का नाम भी जुड़ गया है। दोनों वृंदावन पहुंचे और उन्होंने जीवन को जीने की कला और मार्गदर्शन लिया। दोनों ने हाथ जोड़कर प्रेमानंद महाराज की बातों को सुना और अपने दिल की बात रखी।
शिल्पा शेट्टी ने महाराज जी से नामजप के बारे में जानकारी ली और पूछा- ‘राधा जप कैसे करना चाहिए.’ प्रेमानंद महाराज ने बताया कैसे राधा जप नाम सारे कष्टों से उन्हें मुक्त करेगा। उन्होंने कहा संतों के वचनों को मानकर अगर चल दिए तो जीवन का बेड़ा पार हो जाएगा। वहीं, राज ने भी अपनी इच्छा को जाहिर किया।
बातचीत आगे बढ़ी तो महाराज जी ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं और पिछले 10 सालों से वह खराब किडनियों के साथ जी रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कभी भी ईश्वर का बुलावा आ सकता है और अब उन्हें इस बात से बिलकुल भी डर नहीं लगता है। प्रेमानंद महाराज की ये बातें सुनकर राज कुंद्रा तुरंत अपनी इच्छा जाहिर कर दी।
उन्होंने कहा- ‘मैं पिछले 2 सालों से आपको फॉलो कर रहा हूं. मेरे पास कोई सवाल नहीं है। आप इतने पॉपुलर हैं. जब भी मन में कोई सवाल या डर होता है तो आपके वीडियो से वो सारे जवाब अगले ही दिन मिल जाते हैं’। राज ने आगे कहा, ‘आप सबकी इंस्पिरेशन हैं. मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं, मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो मेरी 1 किडनी आपके नाम’।
यह सुनकर वहां मौजूद लोग तो हैरान हुए ही, खुद शिल्पा भी कुछ पल के लिए भौंचक्की रह गईं। राज कुंद्रा के इस कथन को प्रेमानंद महाराज ने प्यार और सम्मान की भावना से जोड़ा और कहा नहीं… मेरे लिए इतना ही बहुत है कि आप खुश रहें। उन्होंने आगे कहा- जब तक बुलावा नहीं आएगा, तब तक किडनी की वजह से हम दुनिया नहीं छोड़ेंगे। और सच तो ये कि जब बुलावा आता है तो जाना ही पड़ता है। लेकिन आपका ये सदभाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं। सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।