नई दिल्ली (नेहा): ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 2018 में भोपाल में धूमधाम से शादी की। साल 2023 में उन्होंने बेटे रूहान का स्वागत किया। दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर आए दिन यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। एक्ट्रेस को कभी उनकी पहली शादी को लेकर, तो कभी उनके बेटे के जन्म के बाद उनके बढ़े वजन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पति शोएब इब्राहिम के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं, जिस पर हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने रिएक्ट किया है। दीपिका कक्कड़ और शोएब भले ही सीरियल में एक्टिव न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं। वह खुद का Youtube पर ब्लॉग पोस्ट शेयर करके ऑडियंस को रोजमर्रा लाइफ की अपडेट देते रहते हैं। हाल ही में शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब पर एक ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दीपिका कक्कड़ संग तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
उन्होंने एक्ट्रेस संग तलाक की खबरों पर ब्रेकिंग न्यूज शेयर करते हुए लिखा कहा, “तुमने मुझे बताया नहीं इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है, वो हमारी है”। उनकी बात पर रिएक्ट करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कहा, “मैं क्यों बताऊं ये तुमको, मैं सुमड़ी में ये सब करूंगी”। इस वीडियो में शोएब अपने परिवार से ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह उन्हें ब्रेकिंग न्यूज देने वाले हैं, जिसे सुनकर उनके घरवाले भी शॉक्ड हो गए। शोएब इब्राहिम ने आगे कहा, “दीपिका ने फाइनली ये डिसीजन लिया है कि वह अलग हो रही हैं। ये ब्रेकिंग न्यूज मैं सबको देने वाला हूं अपने घरवालों को। दीपिका साथ में हम रमजान का महीना निकाल लेते हैं फिर देखते हैं तलाक का क्या करना है”। जिसके बाद दीपिका ने भी कहा कि रमजान के बाद वह घर छोड़कर चली जाएंगी। दरअसल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की तलाक की खबरें तब शुरू हुईं, जब एक्ट्रेस ने अपना इंस्टा बायो चेंज किया। इस वीडियो में शोएब ने बताया कि कैसे एक मीडिया पब्लिकेशन ने बस इस आधार पर ही उन दोनों के तलाक की अफवाह उड़ाना शुरू कर दिया।