नई दिल्ली (नेहा): दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी विधायक महेंद्र गोयल को नोटिस जारी किया है। उन्हें आज यानी शनिवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया है। महेंद्र गोयल रिठाला से विधायक हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उनमें गोयल के हस्ताक्षर और मुहर मिली है। बंगलादेशियों को फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एजेंट से पूछताछ में पर्दाफाश हुआ है।