नई दिल्ली (नेहा): भारत में अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो Windows 10 का इस्तेमाल करते हैं. तो ये खबर उनके लिए ही है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 का सपोर्ट ऑफिशियली बंद कर दिया है। अब यूजर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि अगर Windows 10 हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है तो क्या अब उनका लैपटॉप या सिस्टम भी काम करेगा या नहीं? आइए बताते हैं कि सपोर्ट बंद होने से क्या होगा और लोगों के पास अब क्या ऑप्शन्स हैं।
बता दें कि Windows 11 कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने चार साल पहले ही लॉन्च कर दिया था। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो अभी भी सिर्फ 40% यूजर अभी भी Windows 10 का इसका इस्तेमाल करते हैं। सितंबर 2025 तक दुनियाभर में लगभग 40% विंडोज यूजर्स अभी भी Windows 10 चला रहे हैं. सिर्फ UK में ही करीब 50 लाख लोग पुराने सिस्टम पर टिके हैं, जो अब साइबर अपराधियों के लिए आसान शिकार हो सकते हैं।
Microsoft ने भले ही Windows 10 का सपोर्ट बंद कर दिया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये काम करना ही बंद कर देगा। पहले जैसा काम करता था वैसे ही ये काम करता रहेगा लेकिन 14 अक्टूबर 2025 यानी आज के दिन से अब Windows 10 कंप्यूटर में फीचर अपडेट्स नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं, Windows 10 के लिए अब माइक्रोसॉफ्ट टेक्निकल असिस्टेंस भी नहीं देगा।