नई दिल्ली (नेहा): Apple ने 9 सितंबर को अपना एनुअल इवेंट करके iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी। इसके बाद 12 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू होते ही iPhone 17 Pro और Pro Max की मांग इतनी बढ़ गई कि कई रिटेलर्स के पास स्टॉक खत्म हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन मॉडल्स को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब कम से कम एक हफ्ता इंतजार करना पड़ सकता है।
भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये तय की गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि 19 सितंबर से इसकी आधिकारिक बिक्री शुरू होगी। लेकिन लॉन्च के तुरंत बाद ही Pro और Pro Max वेरिएंट की भारी डिमांड ने रिटेलर्स को मुश्किल में डाल दिया है।
Apple ने इस बार अपना रिटेल नेटवर्क 500 शहरों तक फैला दिया है। इसी वजह से हर स्टोर को मिलने वाले Pro और Pro Max यूनिट्स की संख्या घट गई। मिसाल के तौर पर, अगर किसी स्टोर को 500 यूनिट्स मिलते हैं तो उसमें से केवल 50 Pro और 10 Pro Max होते हैं।
रिटेलर्स का कहना है कि Apple फिलहाल बेस मॉडल्स पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, जबकि Pro वेरिएंट की सप्लाई काफी सीमित है। उच्च स्टोरेज वाले मॉडल्स जैसे 512GB और 1TB की उपलब्धता तो और भी कम है। यही वजह है कि ग्राहकों को मजबूरन बेस मॉडल की तरफ रुख करना पड़ रहा है।