नई दिल्ली (नेहा): मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया से बाहर होने बाद पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने कहा उन्हें लगता है कि वे टीम में जगह पाने के हकदार हैं तो बाहर होना निराशाजनक होता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम में जगह ना बना पाने के बाद भी वो चुने गए खिलाड़ियों का समर्थन करने से पीछे नहीं हटते। श्रेयस अय्यर ने साफ किया कि चाहे जो भी परिस्थिति हो उनका लक्ष्य हमेशा टीम को कामयाब देखना है।
श्रेयस को हाल ही में 2025 एशिया कप के लिए भारत की टीम से बाहर कर दिया गया था। आईपीएल 2025 में 600 से अधिक रन और 175 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद वो टीम में जगह नहीं बना पाए। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं थी। उनके जैसे बड़े खिलाड़ी को रिजर्व के तौर पर चुनना भी सही नहीं होता।