नई दिल्ली (नेहा): क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। चोटिल भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। मगर एहतियात के तौर पर अभी भी वह सिडनी में ही रहेंगे। मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन बाद वह भारत आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में समाप्त हुए आखिरी वनडे मुकाबले में वह क्षेत्ररक्षण के दौरान एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे।
उस दौरान उनके पसलियों में चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें कुछ दिन के लिए आईसीयू में रखा गया था। हाल में वह आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट हुए थे। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से पुष्टि की गई है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


