नई दिल्ली (नेहा): भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य 10 जून को फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से एक्सिओम स्पेस की चौथी मानव अंतरिक्ष उड़ान पर रवाना होंगे। ये सभी करीब 28 घंटे की यात्रा के बाद 11 जून को भारतीय समयानुसार रात करीब 10 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचेंगे।
आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 (एएक्स4) वाणिज्यिक मिशन में मिशन पायलट शुक्ला के साथ मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, हंगरी से विशेषज्ञ टिबोर कापू और पोलैंड से स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की भी होंगे। शुभांशु से 41 साल पहले 1984 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा रूस के सोयुज मिशन पर अंतरिक्ष गए थे।