श्रीनगर (पायल): अधिकारियों ने बताया कि स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने हाल ही में सामने आए डॉक्टरों के टेरर मॉड्यूल की चल रही जांच के सिलसिले में शुक्रवार को दो जगहों पर नए छापे मारे। एक टॉप अधिकारी ने बताया कि SIA की एक टीम ने श्रीनगर के दियारवानी बटमालू के रहने वाले नियाज अहमद भट के बेटे तुफैल अहमद भट के घर पर तलाशी ली।
बता दे कि पेशे से AC टेक्नीशियन तुफैल को हाल ही में एजेंसी ने इस मामले में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने आगे कहा कि इसी जांच के तहत गंदेरबल में एक और छापेमारी की गई, जिसका मकसद मॉड्यूल से जुड़े और लिंक और सबूतों का पता लगाना था। खबर लिखे जाने तक तलाशी जारी है और जांच में अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।


