चमकौर साहिब (पायल): यूएफएससी अमेरिका द्वारा अबू धाबी में आयोजित पहली पावर स्लैप चैंपियनशिप में चमकौर साहिब के युवा सिख खिलाड़ी जुझार सिंह टाइगर ने रूसी खिलाड़ी एंटे गुलस्का को हराकर पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।
संगत सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 चमकौर साहिब के युवक जुझार सिंह ढिल्लों उर्फ टाइगर ने कहा कि अब वह फरवरी माह में अमेरिका में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेगा। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को हुई इस चैंपियनशिप में एमएमए चैंपियन पंकज खन्ना (द बुल) ने उन पर भरोसा कर उन्हें इस चैंपियनशिप के लिए लिया था।
जुझार सिंह ने बताया कि वह रिंग में प्रार्थना करके और सरदार हरि सिंह नलुआ का श्लोक पढ़कर रिंग में उतरे और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गौरतलब है कि इस खिताब को जीतने के बाद जुझार सिंह का रिंग में भांगड़ा और मारी थापी पहने हुए वीडियो विश्व स्तर पर वायरल हो रहा है।
जुझार सिंह टाइगर इससे पहले कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एमएमए प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं, उन्हें एक अच्छे पहलवान के रूप में भी जाना जाता है। जीत के बाद जुझार के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष अमनदीप सिंह मांगट ने कहा कि जब जुझार सिंह यह खेल जीतकर पहली बार चमकौर साहिब आए थे तो उनका पूरा सम्मान किया गया था और अब भी जुझार सिंह का सम्मान किया जाएगा।

