श्रीनगर (नेहा): जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से भारी बर्फबारी हो रही है। कश्मीर के कुपवाड़ा और पुलवामा सहित घाटी के अन्य इलाकों में स्नोफॉल का क्रम जारी है। भारी बर्फबारी के बीच सड़कें भी ब्लॉक कर दी गई हैं। वहीं, श्रीनगर एयरपोर्ट से भी उड़ानें रद कर दी गई हैं। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में बर्फबारी के कारण मंगलवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद कर दी गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम और श्रीनगर एयरपोर्ट पर लगातार बर्फबारी के कारण एयरलाइंस ने आज कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं। अब तक कुल 50 उड़ानें- 25 आने वाली और 25 जाने वाली, रद की जा चुकी हैं।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे लेटेस्ट अपडेट और वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस के संपर्क में रहें।- एयरपोर्ट अधिकारी, श्रीनगर उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में फंस गए हैं, जो वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टी बिताने के बाद घाटी से लौटने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि नवयुग टनल और उसके आसपास ताज़ा बर्फबारी के कारण मंगलवार को रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) ट्रैफिक के लिए बंद रहा।
एक सीनियर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक जम्मू से श्रीनगर या श्रीनगर से जम्मू की ओर किसी भी गाड़ी को जाने की इजाज़त नहीं होगी। अधिकारी ने बताया, NH-44 के अलावा, खराब मौसम और फिसलन भरी स्थितियों के कारण मुगल रोड, SSG रोड और सिंथन रोड भी ट्रैफिक के लिए बंद हैं।


