नई दिल्ली (नेहा): ऋषभ शेट्टी की एपिक फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज़ के महज़ 11 दिनों में, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 438 करोड़ रुपए से अधिक का ज़बरदस्त कारोबार कर लिया है, जो इसे साल 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनाता है। इस शानदार कलेक्शन के साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने न केवल इस साल रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि इसने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (420 करोड़) के ऑल टाइम इंडिया कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
फिल्म ने रजनीकांत की ‘कुली’, ऋतिक रोशन की ‘वार 2’ और प्रभास की ‘सालार पार्ट 1’ (406 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड को भी आसानी से तोड़ दिया है। यह साबित करता है कि दर्शक ऋषभ शेट्टी की दमदार कहानी, निर्देशन और अभिनय से कितने प्रभावित हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1′ के कलेक्शन की रफ़्तार अविश्वसनीय रही है। फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ से शुरुआत की। पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 337.4 करोड़ के आसपास रहा। दूसरे सप्ताह के अंत तक फिल्म ने एक और बड़ा उछाल लिया। नौवें दिन 22 करोड़, दसवें दिन (दूसरे शनिवार) 39 करोड़ और ग्यारहवें दिन करीब 40 करोड़ का कारोबार किया। इस बंपर कमाई के साथ फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 438 करोड़ के पार हो चुका है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म जल्द ही 600 करोड़ के आंकड़े को छूने जा रही है।