नई दिल्ली (नेहा): इंदौर के होलकर स्टेडियम और जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। होलकर स्टेडियम को चार दिन में दूसरी बार धमकी भरा ई-मेल मिला है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) को भेजे गए ई-मेल में स्टेडियम में बम प्लांट करने की बात कही गई थी।
पुलिस और साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते स्टेडियम की सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि ई-मेल डार्क वेब के माध्यम से भेजी जा रही हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।