नई दिल्ली (नेहा): कभी पहलवानी के दांव-पेंच में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले हरियाणा के एक राज्य स्तरीय पहलवान को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि आरोपी शालीमार बाग थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़ा घोषित था। उसकी पहचान हरियाणा, झज्जर के राहुल के रूप में हुई है, जो कुख्यात प्रवेश मान गिरोह का सक्रिय सदस्य था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में दबदबा बढ़ाने के लिए तीन युवकों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया था।
उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल नजफगढ़-द्वारका इलाके में फिर से सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है। एसीपी राजपाल डबास की निगरानी और इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत के नेतृत्व में टीम ने आरोपित की घेराबंदी की। पुलिस टीम को देख वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दलदली जलाशय में कूद गया, लेकिन कांस्टेबल संदीप ने पीछा कर छलांग लगा दी और उसे दबोच लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने दसवीं तक पढ़ाई की है और पहलवानी के दौरान छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास करता था। यहीं उसकी दोस्ती परवेश मान से हुई, जिसने 2017 में अपने केस के एक गवाह पर हमला करने की योजना बनाई थी। राहुल ने गिरोह के साथ मिलकर शालीमार बाग क्षेत्र में 24×7 स्टोर के बाहर तीन युवकों पर हमला किया था।