मुंबई (नेहा): हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इंफोसिस के शेयरों में आई तेज उछाल के चलते सेंसेक्स और निफ्टी जैसे शेयर बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ाया था। रुपया लगातार तीसरे सत्र में गिरकर शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 50 पैसे गिरकर अपने सबसे निचले स्तर 90.84 (अस्थायी) के करीब बंद हुआ।
दो दिनों की गिरावट के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 187.64 अंक या 0.23 प्रतिशत चढ़कर 83,570.35 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 752.26 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 84,134.97 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 28.75 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 25,694.35 पर पहुंच गया।


