नई दिल्ली (नेहा): भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार, 29 दिसंबर को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में फिसल गए। सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,695 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट रही, ये 25,942 के स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.50 फीसदी तक गिर गए। आईटी, बैंकिंग, पावर और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला।


