नई दिल्ली (नेहा): लगातार दो दिनों की बढ़त के बाद सोमवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों द्वारा शेयरों की लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की। विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले निवेशकों ने रक्षात्मक रुख अपनाया, जिससे धारणा और कमजोर हुई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंक या 0.71 प्रतिशत गिरकर 85,102.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 836.78 अंक या 0.97 प्रतिशत गिरकर 84,875.59 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.90 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 25,960.55 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 294.2 अंक या 1.12 प्रतिशत गिरकर 25,892.25 के निचले स्तर पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 90.09 (अनंतिम) पर बंद हुआ।


