नई दिल्ली (नेहा): शेयर मार्केट के लिए आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन नेगेटिव रहा। शुक्रवार को कारोबारी सेशन की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70 अंक या 0.08 परसेंट के नुकसान के साथ 82,190 पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 13 अंक या 0.05 परसेंट फिसलकर 25,099 पर आ गया।
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने से पहले निवेशक सतर्कता कर रूख अपनाए हुए हैं। साथ ही निवेशकों के रडार पर एक्सिस बैंक, विप्रो और LTIMindtree जैसी कंपनियां भी हैं, जिन्होंने FY26 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन कंपनियों के शेयर पर निवेशक नजरें गड़ाए हुए हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी अब मंदी के दौर में एंट्री ले चुका है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.05 परसेंट और 0.02परसेंट की गिरावट दर्ज की गई।