मुंबई (नेहा): रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति से पहले आज सुबह भारतीय शेयर मार्केट की ओपनिंग रेड हुई। फॉर्मा सेक्टर खासकर दवाओं पर 250 पर्सेंट की टैरिफ लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के चलते मार्केट की नरम शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 15 अंकों की गिरावट के साथ 80694 के लेवल पर खुला।”
वहीं 50 स्टॉक्स वाले एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत 8 अंकों के नुकसान के साथ 24641 के लेवल से की।
गौर करें तो घरेलू शेयर मार्केट पर आज आरबीआई एमपीसी के फैसलों का असर देखने को मिलेगा। वहीं यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप की ताजा धमकियों का असर भी दिखेगा।